Top M.i phone hidden features


 दोस्तों वैसे तो आपने बहुत से लोगो से  M.I. फ़ोन्स के फीचर्स के  के बारे में बताते हैं , लेकिन  आज हम आपको सारे फीचर्स के वारे में डिटेल में जानकारी देने जा रहे है इनमे कुछ क्या बहुत से ऐसे फीचर्स ऐसे होंगे जो अपने पहले कभी देखे भी नहीं होंगे और तो और सुना भी नहीं होगा, तो दोस्तों आइये देखते है वो फीचर्स कैसे काम करते है और क्या क्या लाभ और हानि हो सकती है उनसे 

टॉप 4 M.I. फ़ोन हिडन ट्रिक्स 





गैलरी में फोटो कैसे छिपाये वो भी बिना किसी अप्प के (MI ke phone me photo kaise chhipaye ?)

दोस्तों सबसे पहले हम चलते है गैलरी में जहा बहुत ही मस्त और हिद्दीन फीचर है जिसे आप सुनोगे तो आप भी खुश हो जाओगे | 
दोस्तों  इसके लिए सबसे पहले आपको गैलरी में जाना होगा और वहा पर अभी आपको अपने फोटोज की अलबम्ब दिख होगी जो  नार्मल फ़ोन्स की तरह सब में होती है लेकिन जैसे ही आप उन अलबम्बस को निचे स्क्रॉल (खिसकाओगे ) वैसी  देखोगे की आपके सामने वो लॉक डालने के लिए पूछेगा  उसमे आपके पास तीन ऑप्शन (विकल्प ) दिखेंगे (Pattern , Password ,Pin )  जिसमे से आपको एक ऑप्शन चुनना होगा और आगे बढ़ जाना होगा | और अब आपको अपना लॉक डालना है और सब कम्पलीट करके आपको अपनी गैलरी में वापस आ जाना है अब अपको वो फोटो या अलबम्ब चुननी है जिसको आप छिपाना चाहते है अब उसके ऊपर दवा के सखना है अब आपकी फाइल सेलेक्ट हो गयी है इसके बाद आपको निचे कार्नर में एक ऑप्शन ( विकल्प ) दिखेगा| ऐड टू एल्बम  (add to album ) नाम से  उसपर आपको क्लिक (click ) करना है वहा  आपको एक ऑप्शन दिखेगा | हिडन एल्बम ( Hidden album ) उस पर आपको  क्लिक कर देना है अब  फोटो या एल्बम आपकी हिडन एल्बम में सेव हो गयी है अगर आप इन फोटो , एल्बम को  दुबारा देखना चाहते हो तो आप ये निचे गए रूल को follow करो। 

-> सबसे पहले गैलरी जायें | 
-> उसके बाद एल्बम में जाएँ | 
-> उसके बाद जैसे लॉक डाला था उसी तरह से फिर से निचे की तरफ खींचे 
-> अब वो लॉक डाले जो आपने हिडन एल्बम को बनाते समय डाला था | 
-> अब आपके सामने आपके फोटो आ गए जो आपने छिपाये हुए थे | 

 M.I. फ़ोन में SMS कैसे छिपाये वो भी बिना किसी अप्प के (MI phone me SMS hide kaise kare ? )

  दोस्तों अगर  आप भी किसी के sms छिपाना चाहते है तो बेफिक्र जाये क्युकी M.I. फ़ोन में ये फीचर आ चुका है इसके लिए आपको  नहीं करना बस हम जो बता रहे है उस तरीके को follow करना है | 
-> सबसे पहले दोस्तों आपको अपने massages को खोल लेना है | 
-> उसके बाद आपके सामने बहुत से sms खुल गए होंगे | 
-> अब आपको उन sms को निचे की ओर दवा कर खींचना है , अब आप देखोगे की वो आपसे लॉक के लिए पूछेगा | 
-> अब आपके सामने तीन ऑप्शन ( विकल्प ) होंगे ,  (Pattern , Password ,Pin )  इसमें से आपको कोई एक ऑप्शन चुन लेना है | 
-> अब आपको अपना  (Pattern , Password ,Pin ) चुना हुआ  दाल दें | 
-> अब आपको निचे बीच में एक ऑप्शन दिखेगा वहां से आप अपना  sms सेलेक्ट ( चुनकर ) ऐड कर सकते है 

अब अपग  आप उन sms को दोबारा देखना चाहते हो तो देखिये 

-> सबसे पहले Massages में जायें |  
-> उसके बाद जैसे लॉक डाला था उसी तरह से फिर से निचे की तरफ खींचे | 
->  अब आप देखोगे की वो आपसे लॉक के लिए पूछेगा | 
-> अब वो लॉक डाले जो आपने हिडन फोल्डर को बनाते समय डाला था | 
-> अब आपके सामने आपके massages आ गए जो आपने छिपाये हुए थे | 

M.I. के एक ही फ़ोन में दो अप्प चलायें वो भी बिना किसी अप्प के ( MI ke phone me dual aap kaise chalaye? )

दोस्तों ये भी बहुत ही सिंपल ट्रिक है इस ट्रिक से आपको फायदा ये होगा की अगर आप एक  साथ दो काम करना  चाहते हो तो आप आसानी से कर  पाओगे और आसानी से और जल्दी दो काम एक साथ भी कर सकोगे | इस ट्रिक को यूज़ करने के लिए ये तरीके follow करें | 

->  सबसे पहले आपको वो अप्प खोलना है जिसे आप चलना चाहते है , 
-> अब आपको malti tasking खोलता है 
   ( अगर  आपको नहीं पता malti tasking क्या होती है तो हम आपको बता दे | जब आप किसी अप्प  चलाते हो तो जब आप उस अप्प को बंद कर देते हो तो वह अप्प कुकीस के रूप में malti tasking  हो  जाता है इसे निकलने  लिए M.I. फ़ोन्स में लेफ्ट हैंड वाला बटन एक बार दवाने से निकल आती है | )
-> malti tasking के ऊपर कार्नर आपको splite screen नाम से एक ऑप्शन मिलेगा 
->   splite screen पर क्लिक करना है | 
-> उसके बाद अपने जो अप्प खोला हुआ था उस पर दवाये रखना है और उसे ऊपर वाले बॉक्स  रखना है 
-> अब आपके पास निचे वाला बॉक्स अभी भी खली है इसमें आपको कोई और अप्प खोल लेना है जिसे आप चलाना चाहते है | 

M.I. फ़ोन्स में  सेकंड स्पेस चालू करें वो भी बिना किसी अप्प के (aik phone me do user)


दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें , की सेकंड स्पेस एक ऐसी जगह है जहा हम कह सकते है की ,आप अपने फ़ोन में एक और फ़ोन चला सकते है जिस तरह कम्प्यूटर्स में अलग अलग USERS होते है वैसे ही आप अपने फ़ोन में अलग अलग USERS बना सकते है जिसमे आप जब चाहो जहा चाहो वहा अपने प्राइवेट फोटो , वीडियो , ऑडियो , अप्प्स  मीडिया छिपा  सकते हो और किसी को पता भी नहीं चलेगा की अपने कोई चीज छिपाई है | 
सेकंड स्पेस को चालू करने के लिए नीचे दी गयी बातो को फॉलो करें | 

-> सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है | 
-> उसके बाद या तो आप सीदे ऊपर दिए गए सर्च ऑप्शन पर जाकर "second space " ढाल  कर सर्च कर है या फिर हम बता रहे है उसे फॉलो करें | 
-> सेटिंग में जाने के बाद "special features" में जाना है | 
-> इसके बाद आपको "second space " पर जाना है | 
-> अब आपके सामने " tern on second space" का ऑप्शन निचे बीच  दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है 
अब आपको कुछ समय इंतजार करना होगा क्युकी second space को बनने में समय में समय लगेगा दो या तीन मिनट लगेंगी    
अब आपका फ़ोन रीस्टार्ट होने के बाद एकदम नए फीचर्स हो  जायेंगे यहाँ  पर आप कुछ भी छिपा सकते है अगर आप दोवारा वापस अपने पुराने स्पेस आना चाहते है तो आपकी होम स्क्रीन पर एक अलग ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके आ सकते है बरना सेटिंग में जा कर भी बंद या डिलीट  है | 



दोस्तों अगर आप ऐसी ही फ़ोन्स के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो आप तो आप 

No comments:

Post a Comment